आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने लाइन मैन पोस्ट कोड 971 में भी एफआईआर दर्ज कर ली है। विजिलेंस ने लाइन मैन 971 के पेपर लीक करने के आरोप में आयोग के पूर्व सचिव सहित उमा आजाद और एजेंट नितू एवं अयोग से रिटायर्ड दफ्तरी व उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विजिलेंस की जांच में पता चला है कि आरोपी दफ्तरी के बेटे ने परीक्षा से पहले ही पेपर पढ़ लिया था। दफ्तरी के बेटे ने लाइन मैन की परीक्षा में चौथे नंबर पर है।
जांच में पता चला है कि आरोपी की दफ्तरी के बेटे ने लाइन मैन की परीक्षा में टॉप किया है। हलांकि इसमें अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग की ओर से करवाई गई परीक्षाओं में दसवीं एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस ने हमीरपुर थाना में लाइन मैन पोस्ट कोड 971 के पेपर लीक करने के आरोप में आयोग के पूर्व सचिव, महिला कर्मी उमा आजाद, एजेंट नीतू और आयोग से रिटायर्ड दफ्तरी तथा उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है। लाइन मैन पोस्ट कोड 971 में 186 पदों के लिए लिखित परीक्षा में 19,143 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। विजिलेंस की जांच में लाइन मैन पोस्ट कोड 971 के पेपर लीक करने के मामले में आयोग के पूर्व सचिव सहित उमा आजाद, एजेंट नीतू व बाप बेटे की भूमिका पाई गई है।