आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन तीन पोस्ट कोड की परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा आयोजित नहीं की गई थीं, उन्हें अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाएगा। राज्य कैबिनेट ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग भंग होने के कारण बीच में अटक गई तीन पोस्ट कोड की भर्ती को लेकर भी फैसला ले लिया है। तय हुआ है कि पोस्ट कोड 965 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी, पोस्ट कोड 1003 कम्प्यूटर ऑपरेटर और पोस्ट कोड 1036 जूनियर ऑडिटर के मामले में लोक सेवा आयोग नए सिरे से पद विज्ञापित करेगा। इन तीनों भर्तियों में 368 पद थे, जिसमें से 325 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के थे। इन तीनों पोस्ट कोड में इससे पहले डेढ़ लाख युवाओं ने आवेदन किया था। इन सभी के लिए फीस माफ कर दी गई है और इन्हें ओवर ऐज भी घोषित नहीं किया जाएगा। इनके लिए आयु की पात्रता उसी डेट की मानी जाएगी, जिस डेट को हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग ने इन भर्तियों को विज्ञापित किया था।