ऊना : 12.50 ग्राम चिट्टे सहित हमीरपुर के दो युवक गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ऊना। जनपद की गगरेट पुलिस ने हमीरपुर के 2 युवकों को 12.50 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि गाड़ी में कुछ युवक चिट्टा लेकर गगरेट की तरफ आ रहे है। इसी दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त गाड़ी की तालाशी शुरू की। गगरेट चौक पर पुलिस ने यूपी नंबर की कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक पुलिस के नाके को तोड़ता हुआ आगे निकल गया। फिर उक्त कार ने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारी।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तस्करों को कार सहित पकड़ लिया। जब कार की गहनता से तलाशी ली गई, तो कार में सवार दो युवकों से 12.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवकों की पहचान रजत परमार निवासी जुलाड़ी तहसील नादौन व पुनीत कुमार निवासी गगल तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

पुलिस इन तस्करों की धर पकड़ के लिए कई दिनों से जाल बिछाए थी। हर बार यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यह तस्कर हर दो दिन बाद चिट्टा लेने के लिए पंजाब के होशियारपुर जाते है। कुछ दिनों से इन्होंने अपना रूट बदल लिया था। डीएसपी डॉ वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हमीरपुर जिला के दो युवकों को 12.50 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *