नितिन गडकरी ने की कीरतपुर-मनाली फोरलेन की तारीफ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। केंद्रीय सडक़ परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल में फोरलेन निर्माण की तारीफ की है। उन्होंने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का वीडियो साझा कर पर्यटकों से हिमाचल आने का आह्वान किया है। एनएचएआई ने इस फोरलेन का निर्माण पूरा कर लिया है और अब उद्घाटन का इंतजार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फोरलेन का उद्घाटन करेंगे, लेकिन अभी तक उद्घाटन को लेकर पीएमओ कार्यालय से मंजूरी नहीं आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमरीका के दौरे पर जाने वाले हैं। अब इस दौरे के बाद ही कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के उद्घाटन की तारीख तय हो सकती है, लेकिन इससे पूर्व नितिन गडकरी फोरलेन का वीडियो जारी कर खूब तारीफ बटोर रहे हैं।

नितिन गडकरी ने एनएचएआई को समय पर काम पूरा करने को लेकर बधाई दी। उधर, एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब उद्घाटन की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि इस नेशनल हाई-वे से पर्यटक शानदार सफर के साथ ही पर्यटन का भी लुत्फ उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि फोरलेन से हिमाचल में पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी होगी। अब्दुल बासित ने बताया कि कीरतपुर-नेरचौक के अलावा कालका-शिमला के कार्य को भी तेजी से पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक हिमाचल को नए रूप में देखेंगे और प्रदेश की आर्थिकी में फोरलेन सबसे अहम भूमिका अदा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *