आवाज ए हिमाचल
चंबा। सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत भांदल में युवक की हत्या की वारदात में नामजद आरोपी परिवार के बैंक खाते की डिटेल खंगालने पर बैंक खातों व एफडी के तौर पर दस लाख रुपए की राशि पाई गई है। आरोपियों के अन्य बैंक खातों की डिटेल भी जांची जा रही है। भांदल पंचायत की भित्त अधवारी में युवक की हत्या की वारदात के बाद किहार सेक्टर में प्रदर्शन के दौरान आरोपियों के खाते में करोडों रुपए की धनराशि की बात कहकर जांच करने की मांग उठाई थी। इन तथ्यों को जांचने के लिए पुलिस की आरंभिक जांच में आरोपियों के खाते में दस लाख रुपए राशि पाई गई है। उल्लेखनीय है कि थरोली गांव के मनोहर लाल की समुदाय विशेष के परिवार ने निर्मम हत्या कर शव के टुकड़े- टुकड़े कर नाले में पत्थरों के नीचे दबा दिया था।
पुलिस इस वारदात में संलिप्तता के पुख्ता प्रमाण मिलने पर एक ही परिवार के 11 लोगों को हिरासत में ले चुकी हैैं। आरोपियों में चार नाबालिग भी शामिल हैं। आरंभिक जांच में हत्या की मुख्य वजह प्रेम- प्रसंग होना माना गया है। उधर, एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला जारी है।