आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग को 540 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस राशि के जारी होने के बाद सड़कों के रखरखाव, मुरम्मत, मैटलिंग व टारिंग के कार्य में तेजी आएगी। साथ ही इस राशि से सड़कों में नालियों की मुरम्मत व उनके बनाने का कार्य भी हो सकेगा। प्रदेश में गर्मियों में मैटलिंग व टारिंग का सीजन होता है। हालांकि इस बार बेमौसमी बारिश के कारण टारिंग का कार्य देरी से शुरू हो पाया है तथा अब भी बारिश बाधा डाल रही है लेकिन फिर भी मौसम साफ रहने पर लोक निर्माण विभाग द्वारा मैटलिंग व टारिंग का कार्य जोरों पर करवाया जा रहा है।
बता दें कि बरसात में वैली पुलों के गिरने का भी अंदेशा बना रहता है। इसे देखते हुए विभाग ने हर जोन पर वैली पुल तैयार कर रखे हैं। एक वैली पुल पर 2.4 करोड़ रुपए की लागत आती है तथा राज्य में 200 वैली पुल हैं।
23 जून को होगी समीक्षा बैठक
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक 23 जून को होगी। बैठक में विभाग द्वारा प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही राज्य में टारिंग का टारगेट पूरा हुआ है तथा कितना रह गया है, इसकी फील्ड अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी।
क्या बोले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को 540 करोड़ रुपए की किस्त जारी की गई है। सड़कों की मुरम्मत के लिए यह राशि जारी की गई है। विभाग को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।