चम्बा मनोहर हत्याकांड: भाजपा का हर जिले में धरना-प्रदर्शन; राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, रखी चार प्रमुख मांगें 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। भाजपा द्वारा प्रदेश के सभी 12 जिलों में जिला मुख्यालय पर चंबा मनोहर हत्याकांड को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया। चंबा में विधायक हंसराज, डीएस ठाकुर, डॉक्टर जनक राज और भाजपा नेता डॉ राजीव भारद्वाज उपस्थित रहे। इसी प्रकार कांगड़ा में पूर्व मंत्री सरवीण चौधरी, त्रिलोक कपूर। लाहौल स्पीति में डॉक्टर रामलाल मरकांडे। कुल्लू में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, धनेश्वरी ठाकुर। मंडी में प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, संसदीय क्षेत्र प्रभारी बिहारी लाल शर्मा। हमीरपुर में पूर्व मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी, अनिल धीमान, नरेंद्र ठाकुर, विजय अग्निहोत्री। ऊना में पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, सुमित शर्मा। बिलासपुर में मुख्यप्रवक्त विधायक रणधीर शर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग। सोलन में पूर्व मंत्री राजीव सहजल, पुरुषोत्तम गुलेरिया। सिरमौर में प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी, शिमला में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, संजय सूद, रवि मेहता, अजय श्याम और किन्नौर में पूर्व चेयरमैन सूरत नेगी उपस्थित रहे।

ये जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने दी। ज्ञापन में बताय गया है कि  इस नृशंस हत्या में एक विशेष समुदाय के परिवार की संलिप्तता पाई गई है। भाजपा का मानना है कि घटना के पीछे जिस परिवार का हाथ बताया गया है उसकी पृष्ठभूमि पहले से ही संदिग्ध रही है और वह परिवार इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस घटना को प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी से जोड़कर पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ घटना होने के बाद जो कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए थी, उसमें प्रशासन नाकाम रहा जिस कारण इस परिवार ने कई साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास भी किया। गांव के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बाहुबली ने सैंकड़ो बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कई वर्षों से कर रखा है। इस क्षेत्र में इस घटना से पहले भी कई भेड़ पालकों के गायब होने की सूचनाएं समय-समय पर मिलती रही हैं, लेकिन उन घटनाओं पर भी प्रशासन ने कभी कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की। इस घटना के बाद चंबा जिला के साथ-साथ पूरे प्रदेश में आकोश का वातावरण है। उन्होंने कहा कि यदि दोषियों को कड़ी सजा और मृतक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता नहीं दी गई तो भाजपा पूरे प्रदेशभर में एक जनांदोलन खड़ा करेगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रदेश सरकार की होगी।

प्रमुख मांगें 

  1. इस दर्दनाक घटना की जांच एनआईए से करवाई जाए और दाषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
  2. सरकार इससे पूर्व हुई गुमशुदगी की घटनाओं की छानबीन के लिए विशेष टीम गठित कर उचित कार्यवाही करे।
  3. इस परिवार ने सरकारी भूमि पर जो नाजायज कब्जा कर रखा है उसकी विभागीय जांच हो और सरकारी भूमि को इस परिवार के कब्जे से मुक्त करवाया जाए।
  4. भारतीय जनता पार्टी इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि मनोहर लाल नाम के युवक जिसकी दर्दनाक हत्या की गई है, यह एक गरीब एवं दलित समुदाय से संबंध रखता था, सरकार इस परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *