आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में खंड स्तरीय युवा सांसद का आयोजन किया गया। यह खंड स्तरीय युवा सांसद आज भी चल रही है। इसमें शिक्षा खंड रैत के 17 स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं। शुक्रवार को खंड स्तरीय युवा सांसद में कुल आठ स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने युवा संसद में पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाई। पहले दिन के विधनसभा सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों और कानून पर चर्चा की गई। कुछ मुद्दों और कानून को लेकर विपक्ष के विधायक सहमत नहीं हुए और उन्होनें विधानसभा से वॉकआउट भी किया।
शाहपुर स्कूल के प्रिंसिपल अनिल जरियाल ने बताया कि खंड स्तरीय युवा सांसद में निर्याणक मंडल की भूमिका सिहुंवा स्कूल के प्रिंसिपल रवि राणा, डिग्री कॉलेज शाहपुर के सहायक प्रोफ़ेसर विश्वजीत और डॉक्टर जोगिंदर सिंह प्रवक्ता डायट धर्मशाला ने निभाई। शनिवार को खंड स्तरीय युवा सांसद में नौ स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में नेतृत्व की भावना बढ़ती है और बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।