आवाज़ ए हिमाचल
इंफाल। मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मणिपुर में गुरुवार देर रात केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री डा. राजकुमार रंजन सिंह के आवास पर भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ ने मंत्री के इंफाल के कोंगबा स्थित घर पर तोडफ़ोड़ की और आग लगा दी। हमले के वक्त मंत्री अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। घटना के वक्त मंत्री केरल में थे। श्री सिंह मैतेई समुदाय के हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज्य मंत्री ने कहा है कि मौजूदा राज्य सरकार शांति व्यवस्था बनाने में विफल रही है। राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि गुरुवार रात जो हुआ उसे देखकर बेहद दुख हुआ। मुझे बताया गया कि 50 से अधिक लोगों ने देर रात मेरे घर पर हमला किया। मंत्री आरके रंजन सिंह ने कहा कि मैं कोच्चि में हूं और अपने राज्य (मणिपुर) में नहीं हूं। मैंने बड़ी मेहनत से अपना घर बनाया था। मेरे घर पर हमला होने पर मुझे दुख है और अपने राज्य के नागरिकों की ओर से ऐसे रवैये की अपेक्षा नहीं की थी। बता दें कि पिछले 20 दिन में मणिपुर के मंत्रियों और विधायकों के घरों पर हमले का यह चौथा मामला है। मंत्री ने आगे कहा कि मुझे बताया गया कि घर में आग लगी थी लेकिन लोगों ने दमकल की गाड़ी वहां तक पहुंचने नहीं दी। ऐसा लगता है जैसे यह मेरे जीवन पर हमला है। यह दिखाता है कि मणिपुर में कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है और मौजूदा सरकार शांति व्यवस्था बनाने में विफल रही है. मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बता दिया है। मणिपुर के हालात के मद्देनजर इंटरनेट सेवा 20 जून तक के लिए निलंबित कर दी गई है।