आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन की छात्रा रिधिमा कपिला ने वर्ष 2023- 24 की नीट की परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर पूरे स्कूल व इलाके का नाम रोशन किया है। रिधिमा कपिला ने 720 में से 592 अंक प्राप्त कर यह मुकाम हासिल किया है। रिधिमा कपिला शुरू से ही नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन की छात्रा रही है और इसी वर्ष 12वीं की कक्षा पास की हैl रिधिमा के पिताहेमंत कपिला राजकीय माध्यमिक पाठशाला चमाकडी में शिक्षक है और माताजी श्रीमती अरुणा एक गृहणी है।
रिधिमा ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व अपने माता पिता को दिया। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने रिधिमा और उसके माता पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह स्कूल और पूरे इलाके के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस बच्ची की इस तरह परीक्षा पास करने से और बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी साथ ही उन्होंने बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रिधिमा कपिला और उसके माता पिता को स्कूल प्रबंधन, स्कूल प्रधानाचार्य और पूरे स्टाफ की तरफ से सम्मानित किया गया।