भाजपा लगातार तीन चुनाव हारी, चौथा भी हारेगी :- मुकेश अग्रिहोत्री

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मंडी। हम ईश्वर को मानने वाले हैं, धर्म की राजनीति नहीं करते हैं। भाजपा लगातार तीन चुनाव हारी है। अब अब चौथा चुनाव लोकसभा का भी हार जाएगी। मंडी जिला के पराशर में सरानाहुली मेले के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग मेरे पास है और लोग मुझे जगरातों और मेलों में बुला रहे हैं और मैं जाता हूं, तो धर्म की राजनीति करने वालों को पीड़ा हो रही है। उन्होंने कहा कि जिसे बुलावा आएगा, वो जाएगा ही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार अभी छह महीने पहले बनी है और भाजपा वाले कहने लगे हैं कि इनसे ओपीएस और महिलाओं को 1500 रुपए महीना नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गारंटियां हमने दी हैं, तो उन्हें पूरा भी हम ही करेंगे। आपको तो जनता ने सत्ता से हटा दिया है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि उपचुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रतिभा सिंह चुनाव जीती तो तीन विधानसभा क्षेत्रों से भी कांग्रेस की जीत हुई है।

इसके बाद कहने लगे कि हम रिवाज बदल देंगे और विधानसभा चुनाव भी हार गए। शिमला नगर निगम चुनाव में कहने लगे कि हम धरती दिखा देंगे, उसमें भी हार गए। उन्होंने कहा कि अब चौथा चुनाव लोकसभा का आने वाला है, उसमें भी ये हार जाएंगे। कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें जीतेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 144 करोड़ प्रतिमाह खर्च और 65 करोड़ प्रतिमाह आमदन के बावजूद परिवहन निगम के कर्मचारियों को हर माह वेतन और पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न भत्तों के तौर पर परिवहन निगम कर्मचारियों को अभी तक नौ करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। 1.70 करोड़ मेडिकल भत्ता भी जारी किया गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार इस साल 500 नई बसें चलाएगी। उन्होंने 500 नए प्राइवेट बस-ट्रैवलर रूट चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने मंडी में हवाई अड्डा बनाने की झूठी घोषणा की और शिव धाम का कार्य भी पूरा नहीं किया। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पराशर ऋषि मंदिर में माथा टेका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *