आवाज ए हिमाचल
7 जनवरी:
उत्तरप्रदेश के बदायूं में आंगंनवाड़ी सहायिका की गैंग रेप के बाद हत्या किए जाने की जिला कांगड़ा सीटू व इससे जुडी आंगनवाड़ी व्रकर्ज हैल्पर यूनियन ने कड़े शब्दों में निन्दा की है l प्रेस के नाम जारी ब्यान में सीटू के जिला वित सचिव अशोक कटोच, आंगनवाड़ी वकर्ज हैल्पर यूनियन की जिला प्रधान श्रेष्ठा शर्मा, जिला महासचिव ठाकुर ने कहा कि इस जघन्य घटना ने कुछ साल पहले दिल्ली में घटित निरभया कांड की याद ताजा कर दी है ।
इस घटना के घटित होने के बाद पोस्टमार्टम में 18 घंटे की देरी और केस दर्ज करने में पुलिस की देरी यह दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर न केवल अंकुश लगाने में विफल रही है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा बारे सरकार का रवैया सवेंदनहीन है l मजदूर यूनियन नेताओं ने मांग की है कि पीडिता के परिवार को सुरक्षा दी जाए और परिवार के लिए समुचित मुआवजे का प्रावधान किया जाये । इन्होंने घटना के आरोपियों को गिरफतार करके कडी सजा देने की मांग करते हुए उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया है जिन्होंने मामले में लापरवाही की है ।