26 जनवरी: बर्फ से ढकी वादियों के बीच ऐतिहासिक रिज मैदान पर आज राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। सुबह 11 बजे शुरू होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहेंगे।
समारोह में भव्य परेड, 18 विभागों की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। पहली बार रिज मैदान पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड सहित हिमाचल के विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल भाग लेंगे।
परेड कमांडर लेफ्टिनेंट शाश्वत तिवारी (जेएंडके राइफल) के नेतृत्व में सेना, अर्धसैनिक बल, हिमाचल पुलिस, महिला टुकड़ियां, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड और आपदा प्रबंधन बल की टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी।
18 विभागों की झांकियां
गणतंत्र दिवस पर कृषि, उद्यान, पर्यटन, वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास, उद्योग, पशुपालन, नगर निगम शिमला, विद्युत बोर्ड सहित 18 विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों को दर्शाया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। रिज मैदान और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शिमला के होटलों में ठहरने वाले लोगों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और शोघी में बाहरी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
डीआईजी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।