शाहपुर के विक्रमादित्य महाजन ने विधानसभा के बाल सत्र में लिया भाग 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

कोहली, शाहपुर। 12 जून को शिमला विधानसभा में बाल सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें शाहपुर के 9 वर्षीय विक्रमादित्य एस महाजन को इसमें भाग लेने का मौका मिला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में विधानसभा में बाल सत्र लगाया गया। इसमें पूरे देश से स्कूली लगभग 25 हजार बच्चों ने आवेदन किया, जिनकी उम्र आठ से 17 साल तक थी।जिसमें इन सभी बच्चों में 68 बच्चों को चुना गया।

विक्रमादित्य महाजन को बाल सत्र की समाप्ति पर विधानसभा अध्यक्षस कुलदीप सिंह पठानिया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित  किया। बाल सत्र में स्कूली बच्चों ने सरकार के काम करने के तरीकों को समझा। विक्रमादित्य ने बाल सत्र में विपक्ष को चुना, ये बच्चे विधायक के तौर पर इस बाल सत्र में शामिल हुए और उन्होंने विधानसभा में राज्य से जुड़े मुद्दों को उठाया। इसमें कुछ छात्रों ने सत्ता पक्ष के विधायकों की भूमिका निभाई, तो कुछ मजबूत विपक्ष बनकर सरकार के कामों पर सवाल उठाते नजर आए। ऐसे में चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली।aapkon बता दें कि विक्रमादित्य शाहपुर के लॉरेंस पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री पंडित शिवकुमार उपमनियु इनके परनाना हैं और प्रथम विधानसभा अध्यक्ष जयवंत राम उपमनियू शिवकुमार उपमनियु के पिता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *