आवाज़ ए हिमाचल
दुबई। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में 209 रन की विशाल जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तीन पायदान हासिल कर लिए हैं। आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार स्टीव स्मिथ 885 रेटिंग पॉइंट के साथ एक पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि ट्रैविस हेड ने 884 रेटिंग पॉइंट के साथ तीन पायदान की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। मार्नस लाबुशेन (903) अंक के साथ पहले पायदान पर बरकरार हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात से 11 जून के बीच खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में स्मिथ (121) और हेड (163) ने पहली पारी में शतक जड़कर कंगारुओं को विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। पहले दिन खेली गई इन दोनों पारियों से न उबर पाने के कारण भारत को 209 रन की हार का सामना करना पड़ा था। लाबुशेन, स्मिथ और हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष 10 में शामिल हैं। ऋषभ पंत (10वां पायदान) शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं।