आवाज ए हिमाचल
7 जनवरी। पंचायतों में होने वाले पांच पदों के चुनाव के लिए 89 हजार 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। बुधवार को नामांकन वापस लेने का अंंतिम दिन था। इस दौरान 4321 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए, जबकि 177 नामांकन राज्य चुनाव आयोग ने रद किए हैं।
जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1188 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि 13 नामांकन पत्रों को रद किया गया है। 109 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिया। पंचायत समीति पद के लिए 6779 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, 21 नामांकन पत्र रद किए गए हैं, जबकि 466 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिया है।
प्रधान पद के लिए 16 हजार 557 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, वहीं 970 ने नामांकन पत्र वापस लिया है और 101 नामांकन पत्र रिजेक्ट किए गए है। इसी तरह उप-प्रधान पद के लिए प्रधान पद से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस पद के लिए 19 हजार 120 उम्मीदवार चुनाव के लिए खड़े हुए है, 1253 लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया और 42 नामांकन पत्र रिजेक्ट किए गए है।
वार्ड सदस्य पद के लिए 46207 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े है,1523 लोगों ने नामांकन पत्र वापस लिया है और 122 नामांकन पत्र रिजेक्ट किए गए है। राज्य चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिए है। वीरवार से उम्मीदवार अगले दस दिनों तक चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने 17,19 और 21 अगस्त का अवकाश घोषित कर दिया है।