पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने की प्रेसवार्ता

Spread the love

मातृ-शिशु अस्पताल का सामान ऊना शिफ्ट करने पर विफ़रे

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने आज प्रेसवार्ता की।वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयास के बाद जेपी नड्डा के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते उन्होंने नूरपुर के लिए मातृ-शिशु अस्पताल मंजूर कराया था, जिसके लिए लगभग 12 करोड़ रुपये मंजूर हुए थे। पठानिया ने कहा कि इस अस्पताल का 99प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और मात्र अब इसको चलन में लाना बाकी था लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि इस अस्पताल का करोड़ों का सामान पांच ट्रकों में भरकर ऊना ले जाया गया। उन्होंने कहा कि यह नूरपुर के साथ ज्वाली, फतेहपुर, इंदौरा और चम्बा जिला की भटियात विधानसभा की जनता के दिलों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि वो सरकार को चेताना चाहते है कि अगर नूरपुर के मातृ-शिशु अस्पताल के करोड़ो के इक्यूपमेंट वापिस नही लौटाए गए तो उन्हें सरकार को अपना रौद्र रूप दिखाना पड़ेगा। उन्होंने सेक्रेटरी हेल्थ पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि जिस अस्पताल के लिए बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के साथ हेल्थ इक्यूपमेंट भी बजट में मंजूर थे। उन्हें जहां से ऊना किस आधार पर शिफ्ट किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन ऐसे अधिकारियों की जबाबदेही बनती है और उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि चौगान में उन्होंने अटल बहुद्देश्यीय इंडोर खेल परिसर खोला था लेकिन आज वहां पर भी ताला लगा हुआ है।उन्होंने कहा कि इस चौगान मैदान में सिथेंटिक ट्रैक के लिए सात करोड़ रुपये मंजूर कराए गए थे लेकिन उसका कार्य भी बंद है। जहां के स्थानीय भाजपा विधायक को भी आईना दिखाते हुए उन्होंने कहा कि जो कभी हमारी छबि के ख़िलाफ़ धर्मशाला में जाकर प्रेसवार्ता करते थे आज नूरपुर की इस स्थिति पर उनके मुंह मे दहीं जम गया है। उन्होंने कहा कि आज नूरपुर बेसहारा है और जहाँ के विधायक को दंगलों के रिबन काटने से फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने नूरपुर को बुलन्दियों पर पहुंचाया था लेकिन आज नूरपुर का निरन्तर पतन हो रहा है और वो इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी अंतिम चेतावनी है कि अगर मातृ-शिशु अस्पताल के करोड़ों के इक्यूपमेंट को बापिस कर इस अस्पताल को शुरू कर माताओं-बहनों को उनका हक नही दिया जाता तो वो दिन दूर नही जब राकेश पठानिया नूरपुर की जनता के साथ सड़कों पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *