शैक्षणिक संस्थानों में निजी कार्यक्रमों पर रोक बरकरार:- हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में गैर संस्थागत कार्यक्रमों के आयोजनों पर लगाई गई रोक को पुन: दोहराते हुए कहा है कि स्कूलों में निजी कार्यक्रमों के आयोजनों पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव व न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने पाया कि कोर्ट ने 11 दिसंबर, 2017 को पारित आदेशानुसार शैक्षणिक परिसरों, चाहे वे प्राथमिक, उच्च, उच्चतर और कालेज स्तर के हों, में गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा रखी है। हाई कोर्ट ने जनहित याचिका में शैक्षणिक संस्थानों में शांतिमय व स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलाधीशों, पुलिस अधीक्षकों, उपमंडल दंडाधिकारियों व प्रधानाचार्यों को इस बारे में आदेश दे रखे हैं।

उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि शिक्षण संस्थानों में अनुशासन बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाएं व हाई कोर्ट के आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए। कोर्ट ने यह भी आदेश दिए हुए कहा कि प्रदेश के सभी छोटे-बड़े शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थी संगठनों, स्थानीय निवासियों अथवा निजी संगठनों के किसी भी तरह के गैर संस्थागत कार्यक्रमों के आयोजन की इजाजत न दी जाए। कोर्ट ने मंडी की तहसील औट में आयोजित होने वाले नगवाई मेले को स्कूल परिसर में आयोजन करने की मांग को खारिज करते हुए उपरोक्त आदेश पारित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *