आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। एचआरटीसी कर्मचारियों को लगभग आधा महीने बीत जाने के बाद आखिरकार गुरुवार को सैलरी मिल जाएगी। सरकार से 65 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत होने के बाद अब परिवहन डिपुओ में यह राशि पहुंच चुकी हैं। एचआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कर्मचारियों के खाते में मई महीने का वेतन आ जाएगा। हालांकि बस अड्डा प्राधिकरण के तहत काम कर रहे एचआरटीसी कर्मचारियों का कहना है कि बुधवार को ही उन्हें यह राशि जारी कर की दी गई है। एचआरटीसी के कर्मचारियों को जहां वेतन गुरुवार को मिल जाएगा, तो वहीं एचआरटीसी के पेंशनरों को पेंशन के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। पेंशन कब तक मिलेगी, यह अभी तय नही हैं। गौर हो कि एचआरटीसी कर्मचारियों के वेतन और पेंशनरों की पेंशन के लिए हर महीने 69 करोड़ रुपए की जरूरत होती है। सरकार से अभी तक 65 करोड़ रुपए की राशि ही जारी हुई हैं। ऐसे में पेंशनरों को अतिरिक्त चार करोड़ रुपए की राशि मिलने के बाद ही पेंशन दी जाएगी। गौरतलब है कि एचआरटीसी के कर्मचारियों व पेंशनरों को अपने हक के पैसे के लिए हर महीने इंतजार करना पड़ता है।
घाटे के कारण एचआरटीसी कर्मचारी व पेंशनर सरकार पर निर्भर हैं। सरकार से जब तक यह राशि जारी नहीं होती है, तब तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता है। एचआरटीसी के पेंशनरों को अप्रैल महीने की पेंशन 31 मई को मिली थी, जबकि मई महीने की पेंशन कब मिलेगी, यह अभी निर्धारित नहीं है। पिछले महीने एचआरटीसी के चार संगठन मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से इस समस्या को लेकर मिले थे। कर्मचारियों का कहना है कि इस बैठक के दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया था कि हर महीने के पहले सप्ताह में उन्हें वेतन और पेंशनरों को पेंशन प्रदान कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में कर्मचारियों में सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन के खिलाफ काफी रोष है। एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार ने बताया कि सरकार से 65 करोड़ रुपए की राशि मिल गई है। गुरुवार तक एचआरटीसी के सभी कर्मचारियों के खाते में वेतन आ जाएगा। पेंशनरों को भी जल्द पेंशन दी जाएगी।