धर्मशाला के सिद्धबाड़ी में 130 करोड़ से बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर: सुधीर शर्मा

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के विकास में सबकी भागीदारी तय बनाई जा रही है। हमारी सभी योजनाएं और प्रयास हर वर्ग, हर व्यक्ति के कल्याण को समर्पित हैं। विधायक सुधीर शर्मा बुधवार को धर्मशाला के सिद्धबाड़ी में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कांगड़ा जिले के चहुंमुखी विकास पर जोर दे रही है। जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए निर्णायक कदम उठाए गए हैं।
शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के सिद्धबाड़ी में प्रस्तावित 130 करोड़ रुपये का अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर कांगड़ा जिले के साथ साथ संपूर्ण प्रदेश के लिए लाभकारी होगा।
कॉंफ्रेेंस सिटी के तौर पर उभर रहे धर्मशाला में इस प्रकार का कन्वेंशन सेंटर नितांत जरूरी है, जहां राज्य के साथ साथ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण सम्मेलनों, बैठकों तथा अन्य आयोजनों के लिए उपयुक्त सेमिनार हॉल, बैठक कक्ष तथा अन्य आवश्यक प्रबंधों के साथ के साथ साथ वाहन पार्किंग की बड़ी सुविधा हो। बहुत जल्द इसका कार्यालय आरम्भ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला के नरघोटा में  टूरिज्म विलेज के विकास को लेकर काम किया जा रहा। वहीं सकोह में आइस स्केटिंग तथा रोलर स्केटिंग रिंक के निर्माण की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। यह सब प्रयास क्षेत्र में पर्यटन को नया आयाम देने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। सुधीर शर्मा ने बताया कि ढगवार मिल्क प्लांट का 250 करोड़ रु़पए से कायाकल्प किया जाएगा। यह मिल्क प्लांट नई तकनीक से बनेगा। इससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने साथ साथ रोजगार का भी सृजन होगा। इस दौरान एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *