आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई नहीं चाहता था कि विराट टेस्ट की कप्तानी छोड़ें। उनसे टेस्ट की कप्तानी न छोडऩे के लिए अनुरोध भी किया गया था। उन्होंने कहा कि कप्तानी छोडऩे का फैसला विराट का था। हमने जब यह खबर सुनी, तो हम भी हैरान रह गए थे। बीसीसीआई इसके लिए तैयार नहीं था। उस वक्त टीम में रोहित शर्मा ही कप्तानी का बेहतर विकल्प थे। गांगुली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार पर कहा, टीम की अप्रोच डिफेंसिव थी। टीम ने रिस्क नहीं लिया। इस टीम को खुलकर खेलना चाहिए। गांगुली ने एक इंटरव्यू में ये शब्द कहे। विराट ने जनवरी, 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी। यह फैसला उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज में 2-1 से हार के बाद किया था। विराट ने नवंबर, 2021 टी-20 वल्र्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी। दिसंबर, 2021 में उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। गांगुली ने कहा, रोहित ने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। उन्होंने 2018 में भारत को एशिया कप में भी जीत दिलाई थी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.