आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली। जल्द ही आपको अनचाही और स्पैम कॉल्स से छुटकारा मिलने वाला है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस स्पैम फिल्टर लगाने के निर्देश दिए हैं। टेलिकॉम कंपनियों को अगले 30 दिन के अंदर एआई फिल्टर लगाने होंगे। इसके साथ ही कंपनियों को अनचाही कॉल का डाटा भी कॉमन प्लेटफॉर्म पर शेयर करना पड़ेगा। ट्राई ने अनाउंसमेंट की थी कि पहली मई, 2023 से टेलिकॉम कंपनियों को एआई फिल्टर का इस्तेमाल करना होगा। ये फैसला बढ़ते स्पैम कॉल्स और स्कैम्स को रोकने के लिए किया गया था। इस बीच जियो और एयरटेल ने फोन कॉल्स में एआई फिल्टर लगाने के लिए हामी भी भरी थी। हालांकि नियम लागू करने के बाद भी स्पैम कॉल्स पूरी तरह से नहीं रुकी हैं। नियमों को ठीक से लागू करवाने के लिए ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को एआई फिल्टर लगाने के लिए 30 दिनों का समय दिया है। एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल जैसी टेलिकॉम कंपनियों को ट्राई की शर्तों को पूरा करना होगा।