आवाज ए हिमाचल
मैकलोड़गंज। पर्यटन नगरी नड्डी में स्थित डल झील के रिसाव को रोकने के लिए जल शक्ति विभाग की ओर से राजस्थान की बालू मिट्टी से सुराख भरने का ट्रायल सफल हो गया है। गर्मियों में पूरी तरह से सूखने की कगार पर पहुंच चुकी डल झील में अब मछलियां तड़पने के लिए मजबूर होने लगी थी। जल शक्ति विभाग की ओर से डल झील के रिसाव को रोकने के लिए राजस्थान से लाई गई बालू मिट्टी डल झील में डाली गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप डल झील में धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ रहा है।
इसी बीच अब जल शक्ति विभाग धर्मशाला की योजना से आस्त्वि खोने की कगार पर पहुंच रही झील को हल्के मरहम की उम्मीद जगी है। जल शक्ति विभाग धर्मशाला के अधिशाषी अभियंता संदीप चौधरी ने बताया था कि राजस्थान की बालू मिट्टी एक-दो दिनों में फूलती भी है। ऐसे में पानी का रिसाव कम होने से पानी भर सकता है। राजस्थान की मिट्टी डालने के बाद धीरे-धीरे डल झील का रिसाव कम हो रहा है।