आवाज़ ए हिमाचल
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से एक जुलाई से शुरू होने वाली 62 दिवसीय श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए लखनपुर से अमरनाथ गुफा तक 60 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं तथा सुरक्षाबलों की तैनाती 20 जून से हो सकती है। उन्होंने कहा कि यात्रा अवधि के दौरान सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कंपनियों के अलावा अधिकतर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी भी शामिल होंगे।
एक अधिकारी ने कहा, “हर वर्ष सुरक्षा हमेशा एक चुनौती होती है क्योंकि यात्रा के सुचारु संचालन को राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा बाधित करने के प्रयासों से इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन हमारे सुरक्षा बल किसी भी स्थिति को संभालने में सक्षम हैं।” उन्होंने कहा कि इस वर्ष लखनपुर से अमनाथ गुफा तक 60 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया जा रहा है।सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियों के इस सप्ताह तक आने की उम्मीद है और 20 जून से राजमार्ग और गुफा की ओर जाने वाले बालटाल और पहलगाम मार्गों पर तैनाती की जाएगी।