आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में बारिश व ओलावृष्टि के अलर्ट के बीच सोमवार को गर्मी ने खूब तपाया। प्रदेश के लगभग सभी जिलो में धूप खिली रही। धूप खिलने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में फिर से उछाल दर्ज किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाए, वहीं राजधानी शिमला सहित प्र्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम काफी ज्यादा गर्म रहा। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान सिरमौर जिला के धौलाकुआं में दर्ज किया गया। वहीं राजधानी शिमला में भी तामपान बढ़ गया है। ऐसे में शिमला में भी लोगों को गर्मी के प्रकोप से दो चार होना पड़ रहा है। राजधानी शिमला में अधिकतम तामपान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
सुंदरनगर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 33.5, धर्मशाला में 30.0, नाहन में 35, सोलन में 31.0, बिलासपुर में 35.0, हमीरपुर में 35.5, चंबा में 34.4, धौलाकुआं में 38.5, और मनाली में 26.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तामपान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश को लेकर यलो अलर्ट अभी भी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। ऐसे में फिर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 13 से 15 जून तक प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इसके लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।