आवाज़ ए हिमाचल
भिवानी। बढ़ती महंगाई के बीच एक तरफ जहां देश में दूध की कीमतें आसमान छू रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक गांव ऐसा भी है जहां दूध और दूध से बनी चीजें फ्री में मिलती हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं हरियाणा के भिवानी के पास बसे गांव नाथुवास की। इस गांव में करीब 750 घर हैं और हर घर में करीब 2 से 3 गाए-भैंस मौजूद हैं। लेकिन इस गांव के लोग दूध को नहीं बेचते। अगर किसी को दूध की जरूरत होती है तो उसे यह फ्री में दिया जाता है।
दरअसल इसके पीछे भी एक खास वजह है। गांव के लोग बताते हैं कि करीब 150 साल पहले गांव में एक महामारी फैल गई थी, जिसके चलते जानवर मरने लगे थे। इस दौरान गांव के एक महंत ने जिंद बचे जानवरों को एक पेड़ से बांध दिया और लोगों से कहा कि वे आज के बाद दूध नहीं बेचेंगे।