आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहली बार हो रहे बाल सत्र में केबीसी फेम अरुणोदय ने सभी का दिल जीत लिया। सदन के भीतर नियम 324 के तहत अरुणोदय ने सरकार को बेहद सुंदर और अहम सुझाव दिया। अरुणोदय ने कहा कि प्रदेश के सभी वर्गों को समान रूप से आगे बढऩे का मौका मिलना चाहिए, जिसके लिए सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं।
अरुणोदय ने कहा कि अनाथ और असहाय बच्चों को गोद लेने के लिए एजेंसी है, पर विशेष बच्चों को गोद लेने के लिए बेहद कम लोग आगे आ रहे हैं। अत: सरकार से अनुरोध है कि विशेष बच्चों को गोद लेने वाले अभिभावकों के लिए सरकारी योजनाओं म विशेष लाभ दिया जाए। अरुणोदय का दूसरा सुझाव तो इससे भी प्यारा था। अरुणोदय ने कहा कि बेसहारा बुजुर्गों को बिना दादा-दादी वाले घरों में सहारा देने के लिए परिवारों को प्रेरित किया जाए। इससे बच्चों को ददा-दादी मिल जाएंगे और बेसहारा बुजुर्गों को आश्रय मिल जाएगा।