आवाज ए हिमाचल
7 जनवरी। प्रदेश सरकार हिमाचल में कोविड वैक्सीन सेंटर बनाने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने 90 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए 300 सेंटर बनाए थे, लेकिन सरकार के पास एक लाख 35 हजार कर्मचारियों का नया आंकड़ा आने से अब सेंटर की संख्या बढ़कर 350 करने का फैसला लिया है।पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन के टीके लगाए जाने है। इसके बाद फ्रंटलाइन और फिर 50 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जानी है। इसकी अलग से केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी होनी है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि मामले भले ही कम आ रहे हो सैंपल की संख्या नहीं घटेगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को बीमारी के प्रति सतर्क रहने को कहा है।