आउटसोर्स कर्मचारियों का भविष्य होगा सुरक्षित, सरकार बना रही नीति: डा. धनीराम शांडिल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

कुल्लू। प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा। इस पर सरकार कार्य भी कर रही है। यह बात कुल्लू दौरे के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने कहीं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में मरीजों को सभी प्रकार की नवीनतम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। यही नहीं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक उत्कृष्ट स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। कुल्लू जिला के दो दिवसीय दौरे के दौरान मंत्री ने मनाली, पतलीकूहल सहित क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस आरंभ करने की संभावनाएं तलाशी जा रही है तथा इसके लिए अधोसंरचना विकसित की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में नया मेडिकल कालेज खोला जाएगा तो कुल्लू जिला को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में सफाई व्यवस्था के लिए अस्पताल प्रशासन की सराहना की। इस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री को जिला में स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्र किए जा रहे विकास कार्य की जानकारी दी। सीएमओ डा. नागराज ने अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव देवेंद्र नेगी, आईटीआई शमशी के अध्यक्ष सेस राम चौधरी, चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेश चंद सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *