आवाज़ ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पेज में जानकारी दी थी कि पांच बजे शाहपुर रेस्ट हाउस में समस्याएं सुनेंगे, तय समय पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह शाहपुर पहुंचे वहां पर उनका विधायक केवल सिंह पठानिया के नेर्तत्व में जोरदार स्वागत किया गया, उसके बाद मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उपस्तिथ स्थानीय वासियों की समस्याएं सुनी, इसी कड़ी में ठेकेदार यूनियन ने सुशील बलोरिया के नेर्तत्व में C व D श्रेणी के ठेकदारों की समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं जिसे विक्रमादित्य ने समय देकर अलग कमरे में सुना, सुशील बलोरिया ने बताया कि इस श्रेणी के ठेकेदारों को सीमेंट व सीरिया विभाग द्वारा उपलबध करवाया जाए ताकि छोटे ठेकेदारों पर कम आर्थिक बोझ पड़े, माइनिंग फॉर्म की कंडीशन को हटा दिया जाए उसके बदले तय प्रतिशत में बिलों से रॉयल्टी काट ली जाए, इस श्रेणी के कार्य इन्ही ठेकेदारों को आवंटित हों, C व D श्रेणी के ठेकेदारों को 5 प्रतिशत GST के दायरे में लाया जाए 18 प्रतिशत GST कटने से छोटे ठेकेदारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है, उपरोक्त समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द इन विषयों को प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के समक्ष रखेंगे और इन छोटी श्रेणी के ठेकेदारों को आ रही समस्याओं को दूर किया जाएगा, इस समय मजूद रहे मुनीष पटियाल, राजीव पटियाल, अजय बबली प्रधान, अजय राणा, जितेंद्र धीमान, साहिल मेहरा, वीरेंद्र विक्की कौशल, सोनू धीमान, पुनीत मल्ली इत्यादि अंसख्य ठेकेदार उपस्तिथ रहे।