आवाज़ ए हिमाचल
महिंदर सिंह, सैंज/कुल्लू। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर जिला कुल्लू में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय अंडर 14 छात्रा वर्ग की सैंज खंड की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बंजार कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य दुष्यंत ठाकुर रहे। इस अवसर पर उन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रथम व स्थान पर रही विजेता तथा उप विजेता टीमों को सम्मानित भी किया।
गौरतलब है कि शिक्षा खंड सैंज के 13 विद्यालयों के 257 प्रतिभागी छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओ और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें कबड्डी में मेजबान टीम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर ने प्रथम झटका द्वितीय स्थान पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज की छात्राएं रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैला ने प्रथम स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैंशर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सारी ने प्रथम स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रैहन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहूरी ने प्रथम स्थान प्राप्त होता वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। योगा प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला रुआड़ ने प्रथम स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च पाठशाला सिहन और द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर की छात्राएं रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहूरी की छात्राएं व द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैला की छात्राएं रही। कुल्लवी नाटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च पाठशाला सिहन, द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहूरी की छात्राएं रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि खेलकूद का जीवन में विशेष महत्व है। आगे अध्यक्ष महोदय ने बताया कि खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस बार सैंज खण्ड की लगभग 257 छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद में प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोती लाल पालसरा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा रोहिणी चौधरी, सीसे सैंज के प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता, राजकीय उच्च पाठशाला सिहन के मुख्य अध्यापक नरेश धीमान, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार नेगी, राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला शैंशर के मुख्य अध्यापक कादशी राम, सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक लोतम राम, जोगराज नेगी, स्थानीय पंचायत के प्रधान मथुरा देवी , उप प्रधान रोशनलाल, पूर्व प्रधान ठाकर दत्त, पूर्व प्रधान नरेश कुमार इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।