आवाज़ ए हिमाचल
शिमला ।हिमाचल में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सत्ता पर काबिज होने के बाद प्रदेश में पार्टी की स्थिति को भांपने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सभी जिलाध्यक्षों को शिमला बुलाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
साथ ही जिलाध्यक्षों को नए दिशानिर्देश भी जारी होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए अब साल भर से भी कम वक्त बाकी है और इसे देखते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जिलों के हालात का जायजा लेना चाहती हैं। कांग्रेस महासचिव संगठन रजनीश किमटा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने 11 जून को कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे होगी। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बुलाई गई है।