ज्वाली: सीयूहनी में SBI मैनेजर प्रतीक ने लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमन राणा, ज्वाली।  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सीयूहनी, जोकि जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा के अंतर्गत आती है, के शाखा प्रवन्धक प्रतीक शर्मा के नेर्तत्व में आज ग्राम पंचायत सीयूहनी के पंचायत घर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत प्रधान बेबी व पंचायत के असंख्य स्थानीय वासियों ने भाग लिया।

बैठक में उपस्तिथ जनसमूह को संबोधित करते हुए ब्रांच मैनेजर प्रतीक शर्मा ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कई विकास की योजनाएं चलाई हुई हैं, जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि व पशुधन योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा सम्भावलवन योजना, ऐसी असंख्य योजनाएं आज धरातल पर चलाई हुई हैं।

प्रतीक शर्मा ने बताया कि आप किसी भी कार्य दिवस पर बैंक शाखा में आकर योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ ले सकते हैं। इस समय उनके साथ क्षेत्रीय कार्यलय ऊना से आए अधिकारी मनीष कुमार व अंजनी शर्मा विशेष तौर पर उपस्तिथ रहे। पंचायत में जागरूकता बैठक करने के लिए स्थानीय प्रधान बेबी, उप प्रधान गगन कुमार सहित सभी स्थानीय वासियों ने सीयूहनी शाखा प्रवन्धक प्रतीक शर्मा सहित उच्च अधिकारियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *