नगर पंचायत शाहपुर की बैठक में स्वच्छता एवं विकास के विषयों पर की चर्चा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कोहली, शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर की साधारण बैठक का आयोजन वीरवार को अध्यक्ष निशा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें शहर से जुड़े स्वच्छता एवं विकास के विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से सामुदायिक भवन के सामने 18 दुकानों के निर्माण की प्रस्तावना, शनि मंदिर के समीप सामुदायिक शौचालय का निर्माण, सीएसडी कैंटीन के सामने रेन शेल्टर के निर्माण एवं 5-7 छोटे-2 स्टाल का निर्माण, रामेश्वर मंदिर में पार्क/झूले एवं सामुदायिक शौचालय लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

जानकारी देते हुए नगर पंचायत सचिव प्रदीप दीक्षित ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना पर सदन को विस्तृत जानकारी साँझा की गई। नगर के ठोस कचरा प्रबंधन पर गीले कचरे एवं सूखे कचरे के विभिन्न तकनीक एवं उसके निपटान एवं भूमि चयन बारे भी निर्णय लिया गया। समस्त वार्डों में वार्ड सभाओं के गठन एवं 39 मील एवं पुलिस थाना के समीप 2 कैमरे लगाए जाने की भी स्वीकृति सदन द्वारा दी गई।साथ ही भवन के नक्शों की स्वीकृति एवं नगर पंचायत के माह अप्रैल व मई माह के आय-व्यय की भी पुष्टि की गई।
इस मौके पर किरण शर्मा उपाध्यक्ष, ऊष्मा चौहान, आज़ाद सिंह, शुभम, विजय गुलेरिया, पुष्पा जरयाल, संजीव उपाध्याय, राजीव , प्रदीप दीक्षित, अनिल गौतम, अतुल ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *