आवाज़ ए हिमाचल
07 जनवरी।रेहलू ग्राम पंचायत से उपप्रधान पद के उम्मीदवार नीरज बब्बू को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह मिला है।चुनाव चिन्ह मिलते ही बब्बू ने डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दिया है।नीरज को प्रचार अभियान के दौरान भारी जनसमर्थन मिल रहा है।वे युवाओं की पहली पसंद बन कर उभरे है।
नीरज चुनावी दंगल में उतरने से पहले कई घोषणाएं कर चुके है।उन्होंने जीत हासिल करने पर रेहलू पंचायत में अपने खर्च पर वाई फाई रूम व पुस्तकालय स्थापित करने,युवाओं के लिए जिम बनवाने संग खेल की सामग्री स्थापित करने का एलान किया है।