हिमाचल: नौकरी का सुनहरा मौका, प्रदेश की आउटसोर्सिंग एजेंसी भरेगी 216 पद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। प्रदेश की आउटसोर्सिंग एजेंसी एचपीयूएगो प्लस सर्विसेज लिमिटेड एजेंसी शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के पोस्ट कोड 398 के तहत 216 पदों को भरने के लिए प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

एजेंसी के निदेशक विनीत कुमार ने बताया कि विभिन्न पदों में क्लर्क लिपिक, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, सिविल इंजीनियर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, भर्ती अधिकारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टाफ नर्स जीएनएम, अकाउंटेंट फीमेल, सिक्योरिटी गार्ड, एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, आईटीआई फिटर, आईटीआई टर्नर, आईटीआई वेल्डर, आईटीआई पंप ऑपरेटर, मैकेनिकल इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर , इंश्योरेंस एडवाइजर, लैब टेक्नीशियन, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल इंचार्ज, ड्राइवर, कार ड्राइवर, रूम अटेंडेंट, हाउसकीपर, एजेंसी मैनेजर , हेल्पर बेलदार, आईटी मैनेजर, स्टोरमैन, बैंक रिकवरी मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, ईएमआई कलेक्शन मैनेजर, एरिया मैनेजर, फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, मीटर बिलिंग वर्कर, सीनियर असिस्टेंट, मशीन ऑपरेटर हेल्पर, कार्यालय सहायक के पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

उम्मीदवारी यहां करें आवेदन:- इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड, पुलिस / प्रधान चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण कार्यालय प्रमाण पत्र , हिमाचली बोनाफाइड , उपरोक्त एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2023 निर्धारित की गई है। एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही की जाएगी। लिखित परीक्षा में (150) ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, गणित, जनरल हिंदी, इंग्लिश ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, समाजशास्त्र विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि इंटरव्यू (20) क्रमांक का होगा। सभी पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान लेटेस्ट जीके से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया की तमाम ऑडियो / वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड के लिए मुख्य कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी। उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। एजेंसी द्वारा सभी उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 18 जून 2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम एजेंसी द्वारा 24 जुलाई 2023 को आधिकारिक वेबसाइट एवं अन्य मीडिया वेबसाइट समाचार पत्रों में घोषित किया जाएगा। सभी चुने गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है। यह सभी पद विभिन्न विभागों, मल्टीनेशनल कंपनियों, सेमी गवर्नमेंट विभाग, एनजीओ/ गैर सरकारी संगठन, विभिन्न बैंक, सोसाइटी, फाइनेंस विभाग, मेडिकल कॉलेज, पीएचसी सेंटर, इंश्योरेंस सेक्टर, कॉल सेंटर, प्रोजेक्ट, रिलायंस,एयरटेल, जिओ, कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट, ट्रस्ट, में भरे जाएंगे। इन पदों के लिए अनिवार्य योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, एमकॉम बीकॉम,पीजीडीसीए, बीसीए, डीसीए, संबंधित विषय से डिप्लोमा डिग्री हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है, जबकि आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा वर्ग में सभी श्रेणियों के लिए 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान दिया गया है। यह तमाम भर्ती प्रक्रिया जुलाई माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी।

वेतन व अन्य सुविधाएं 

एजेंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत 11325/- रुपए से लेकर 37545/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार की प्रोविडेंट फंड, मेडिकल इंश्योरेंस, इपीएफ, प्रमोशन , वेतनवृद्धि अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। यह सभी पद आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा ही भरे जा रहे हैं। सभी चुने गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग आर्डर नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेजे जाएंगे। एजेंसी द्वारा सभी चुने गए उम्मीदवारों को अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में जॉइनिंग देनी होगी। इन सभी पदों को भरने के लिए एजेंसी का विभिन्न मल्टीनैशनल कंपनियों गवर्नमेंट कांट्रेक्टर के साथ अथॉरिटी लेटर एमओयू साइन हुआ है।

यह भी स्पष्ट बता दें कि जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में असफल होंगे, उन्हें आउटसोर्सिंग एजेंसी फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट नियुक्त करेगी। इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष/ मोबाइल नंबर 9418139918, 6230406027 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *