आवाज़ ए हिमाचल
राजगढ़। सनौरा -राजगढ़ रोड़ को डबल लेन तथा कोटली सनोहत-डरेणा रोड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लाने के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विभाग को उचित कार्यवाही करने बारे में आवश्यक निर्देश जारी किए है। पच्छाद कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान ने बताया कि बीेते दिनों लोक निर्माण मत्री के नौहराधार प्रवास के दौरान उनके द्वारा राजगढ़ विश्राम गृह में यह मामला प्रभावी ढंग से उठाया गया था।
इस मामले पर मंत्री द्वारा त्वरित कार्यवाही करने पर मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान ने विक्रमादित्य सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होने बताया कि सोलन-राजगढ़-मीनस रोड़ करीब 60 वर्ष हिमाचल निर्माता डाॅ. वाईएस परमार द्वारा बनाया गया था, जिसमें आजतक कोई भी सुधार नहीं आया है। सड़क में जगह-जगह गडडे पड़े हुए है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इस सड़क के महत्व को देखते हुए इसे डबल लेन किया जाना जरूरी है।
जय प्रकाश चौहान ने बताया कि राजगढ़ शहर की अनेक ऐसी अनसुलझी समस्याएं है, जिनमें राजगढ़ में एचआरटीसी के सब डिपो को क्रियाशील बनाना, मिनी सचिवालय, खेल स्टेडियम, अग्निशमन कार्यालय खोलना, शहर में पार्किंग व्यवस्था इत्यादि शामिल है, जिनके निराकरण के लिए मामला प्रदेश सरकार के साथ उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का प्रदेश के विकास के प्रति एक दूरदर्शी और सकारात्मक नजरिया है, और चरणबद्ध तरीके से सब गारंटियों को पूरा किया जा रहा है।