आवाज़ ए हिमाचल
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। देश के सबसे लंबे लेह-मनाली-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा वीरवार से शुरू हो गई है। पहले दिन एचआरटीसी की बस केलांग बस अड्डा से लेह के लिए 20 यात्रियों के साथ रवाना हुई। यात्री दिल्ली से लेह के बीच 1026 किमी किलोमीटर सफर मात्र 1740 रुपये में कर सकेंगे। 234 दिन बाद शुरू हुई लेह-दिल्ली बस से पर्यटकों को भी भी लाभ मिलेगा। इस बार यह बस एक सप्ताह पहले चली है।
पिछले साल 15 जून को सेवा शुरू हुई थी। 30 घंटे के सफर में यात्री 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिल्ला, 17,480 फीट तंगलांगला और16, 616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे से होकर गुजरेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने बताया कि वीरवार सुबह 5:30 बजे केलांग बस अड्डा से बस को लेह के लिए रवाना किया गया।