आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बद्दी। प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही कुछ उद्योगपतिपति भी आए दिन पत्रकारों व हिमाचलियों के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग करने में लगे हैं। उक्त बात बद्दी की एक निजी कंपनी में चरितार्थ हुई है जहां मौजूदा एम डी ने पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की व उनके प्रति कुछ अभद्र टिप्पणी की है जिसकी राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी हिमाचल प्रदेश इकाई ने कड़ी निन्दा की है। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शांति गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शर्मा, मंडी जिलाधक्ष अजय सूर्या, यादविंदर सिंह, ज्योति कुमारी,नीलम, शिव कुमार, प्रदीप कुमार, राहुल शर्मा, चमरू राम ने मुख्यमंत्री से ऐसे उद्योगपतियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की मांग की है और कहा है कि यह उनकी संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है।
उल्लेखनीय है कि यह वही उद्योगपति है जिसके उद्योग में एक सप्ताह से करीब 450 कर्मचारी निकाले हुए हैं और वे संघर्ष में जुटे है। उद्योगपति द्वारा बाहर से मजदूर लाकर काम करवाया जा रहा है। गत मंगलवार को सी पी एस राम कुमार भी कंपनी मालिक से मजदूरों का समझौता करवाने गए थे,परंतु कंपनी मालिक तानाशाह बना हुआ है। कंपनी मालिक ने बुधवार को हड़ताली कर्मचारियों की कवरेज करने गए पत्रकारों से भी धक्का मुक्की व दुर्व्यवहार किया है। गौतम ने कहा कि ऐसे तत्व प्रदेश की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं उन पर अंकुश लगाया जाए।