आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। ईएसआई अस्पताल परवाणू मे डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए हरियाणा व हिमाचल के अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन, बीएमओ धर्मपुर डॉ. कविता शर्मा, बीएमओ नालागढ़ डॉ. मुक्त रस्तोगी, ईएसआई अस्पताल के प्रभारी डॉ. विनोद कपिल, हरियाणा से जिला स्वास्थ्य अधिकारी पंचकुला डॉ. सुरेश भौसले, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राकेश सैनी, जिला नोडल ऑफिसर पंचकुला डॉ. राजेश ख्याली उपस्थित रहे।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन ने बताया की इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य डेंगू से बचाव के लिए की जा रही गतिविधियों को आपस मे साँझा करना था। बैठक में सोर्स रिडीक्शन एक्टिविटीज को और ज्यादा प्रभावकारी बनाए जाने पर जोर दिया गया। बैठक मे निर्णय लिया गया की डेंगू की रोकथाम के लिए साँझा कार्यक्रम किए जाएंगे, क्यूंकि कुछ लोग जो कालका मे निवास करते है लेकिन परवाणू के उद्योगो मे कार्यरत है, उन्हें डेंगू होने पर उनका विवरण दोनों राज्य आपस मे शेयर करे। फॉगिंग व स्प्रे का माइक्रोप्लान नप परवाणू द्वारा साँझा किया जाएगा।