आवाज़ ए हिमाचल
लंदन। इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी हरफ़नमौला मोईन अली टेस्ट रिटायरमेंट से बाहर आ गए हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली एशेज टेस्ट शृंखला के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। साल 2021 में खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने वाले मोईन ने टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की से बातचीत के बाद वापसी का फैसला लिया। मोईन को जैक लीच की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण एशेज़ से बाहर हो गए थे।
रॉब की ने कहा, “हमने इस हफ्ते मोईन से टेस्ट क्रिकेट में लौटने पर बात की। दो दिनों तक विचार करने के बाद मोईन स्क्वाड से जुड़ने और दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उनका अनुभव और उनकी हरफनमौला काबिलियत एशेज़ अभियान में हमारी मदद करेगी।” उन्होंने कहा, “हम मोईन और बाकी की टीम को एशेज़ अभियान के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”