मांगें पूरीं न होने पर पूर्व अर्द्धसैनिक बलों का होगा देशव्यापी आन्दोलन: एमएल ठाकुर

Spread the love

एमएल ठाकुर एक बार फिर निर्विरोध चुने गए जिला अध्यक्ष

आवाज़ ए हिमाचल 

कोहली, शाहपुर। भूतपूर्व अर्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला कांगड़ा की त्रैमासिक बैठक बुधवार को सामुदायिक भवन 39 मील शाहपुर में जिला काँगड़ा अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारणी चीफ पैट्रन एमएल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई| बैठक में विभिन्न मुद्दों वह समस्याओं पर चर्चा की गई और आए हुए सदस्यों को संस्था में हो रही गतिविधियों व देश व प्रदेश सरकार के पास लंबित मांगों बारे अवगत कराया गया। वहीं कुछ समस्याओं का बैठक में विचार-विमर्श कर निपटारा किया गया।

जिला अध्यक्ष एमएल ठाकुर ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार के समक्ष उनकी मुख्य मांगे हैं, जिसमे सीजीजीएस सुविधा बारे, सीएचएमएस (सेंट्रल लिक्राइड मैनेजमेंट सिस्टम), अर्धसैनिक बोर्ड बनाने बारे, कैंटीन सुविधा, अन्य सभी सुविधाएं सेना के बराबर मिलनी चाहिए तथा  डिविजन ऑफ सर्विस रूल लागू किया जाए आदि हैं।

जिला अध्यक्ष एमएल ठाकुर ने देश व प्रदेश सरकार को चेताया कि कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं  की गई तो सभी भूतपूर्व अर्धसैनिक बलों को सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा और देशव्यापी आंदोलन शुरू होगा। वहीं इस दौरान आए हुए सभी सदस्यों ने एक मत से फिर से एमएल ठाकुर को निर्विरोध जिला कांगड़ा का अध्यक्ष नियुक्त किया। अध्यक्ष बनने पर एमएल ठाकुर ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और पुरानी कार्यकारणी को यथावत नई कार्यकारणी में शामिल करने की घोषणा की।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष केवल किशोर, जिला सचिव कुलदीप सिंह, बीनता देवी, सुलक्षना देवी, आशा, उत्तम चन्द, ओंकार चन्द , मुल्तान सिंह, करमचंद स्वर्ण कुमार आदि सहित सेंकडो सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *