आज उद्योगपतियों से मिलेंगे सुक्खू, 50 करोड़ से ज्यादा निवेश वाले उद्योगपति शिमला बुलाए

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को उद्योगपतियों के साथ अपनी पहली बिजनेस मीट करेंगे। उद्योग विभाग ने इस मीटिंग के लिए ऐसे निवेशकों को बुलाया है, जिन्होंने 50 करोड रुपए से ज्यादा का निवेश हिमाचल में किया है। यह बैठक राज्य सचिवालय के नवनिर्मित तीसरे चरण के भवन में पूरा दिन चलेगी। मुख्यमंत्री इस दौरान निवेशकों के साथ अकेले चर्चा भी करेंगे। दरअसल सीएम ने पूर्व भाजपा सरकार के समय हुए एमओयू या सिंगल विंडो से क्लियर हुए औद्योगिक प्रस्तावों की ही समीक्षा करने की इच्छा जताई थी। इसमें सिर्फ 3 सेक्टर के उद्योग लिए गए हैं। उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग और ऊर्जा विभाग। पहले दिन सिर्फ उद्योग विभाग के निवेशक बुलाए गए हैं। इनमें अधिकांश प्रोजेक्ट सोलन जिला में ही हैं, इसलिए डीसी सोलन को भी साथ में बुलाया गया है। औद्योगिक निवेश से संबंधित सभी लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी भी इस बैठक में बुलाए गए हैं। बुधवार को उद्योग विभाग के निवेशकों से चर्चा करने के बाद शुक्रवार को ऊर्जा और पर्यटन विभाग के निवेश प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री बैठक लेंगे।

यह बिजनेस मीट इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि नए निवेश के लिए कदम उठाने से पहले मुख्यमंत्री खुद निवेशकों को आने वाली प्रैक्टिकल दिक्कतों को जानना चाहते हैं। हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क मिला है, जहां डेवलपमेंट का काम चल रहा है। दूसरी तरफ नालागढ़ में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में भी बरसात के बाद प्लॉट आबंटन शुरू हो जाएगा। इसी के लिए हिमाचल में पहली बार इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ब्यूरो बनाने की भी प्रक्रिया चल रही है, लेकिन नए निवेश के लिए कदम उठाने से पहले जिन लोगों ने पूर्व सरकार के दौरान हिमाचल में निवेश कर रखा है, उनके अनुभव को जानना जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री सात और नौ जून को दो दिन निवेशकों संग चर्चा में लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *