आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व भर में मनाया जाता है। प्रकृति संरक्षण का सन्देश देने वाला यह उत्सव प्रत्येक शिक्षण संस्थान में मनाया जाता है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलाड़ी में प्रधानाचार्य अंजू मल्होत्रा के मार्गदर्शन और इको क्लब के प्रभारी विज्ञान शिक्षिका सविता कुमारी के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके अंतर्गत विद्यालय के सभी सदनों में परस्पर भाषण, पोस्टर निर्माण, और स्लोगन लेखन की स्पर्धाएं आयोजित हुई, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण का सन्देश अपने शब्दों और रंगों के माध्यम से दिया। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता छात्रों का चयन किया गया।
प्रतियोगिता के बाद जलाड़ी गांव में विद्यालय के इको क्लब, एनएसएस, और स्कॉउट एंड गाइड दलों के सहयोग से एक पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एनएसएस प्रभारी सुरजीत कुमार व सुषमा देवी ने भी एनएसएस दल के साथ सहभागिता की। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, पेड़ लगाने और प्रकृति संरक्षण से सम्बंधित नारों से समाज में सन्देश दिया। प्रवक्ता अशोक शर्मा और राजेश कुमार ने अपने सम्बोधनों में बच्चों को पर्यावरण दिवस के इतिहास और इसके संरक्षण के लिए निम्न स्तर से किए जा सकने वाले उपायों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक भी उपस्थित रहे।