आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि इंजीनियर श्री वरुण गुप्ता असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर हिमाचल प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड रहे। वरुण गुप्ता 2008 से रीजनल ऑफिसर धर्मशाला स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में कार्यरत है। मुख्य अतिथि को हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शाहपुर के प्रबंधक निदेशक *श्री दुष्यंत कायस्था, वाइस चेयरमैन श्रीमती स्वाति कायस्था, श्री रमन कायस्था* और प्रधानाचार्य श्री डॉक्टर अर्जुन कुमार द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रोजेक्टों को प्रदर्शित किया गया। प्रोजेक्ट् का थीम था *बैस्ट आउट ऑफ बेस्ट* रखा किस राह से बेस्ट मीटरियल का फिर से इस्तेमाल किया जाए। बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट से छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार किए जिसमें से बीटेक सीएसई ने वेस्ट मटेरियल से रोबोट बनाया, बीटेक ट्रिपल ई प्लास्टिक की बोतल से सेल्फी स्टैंड बनाया, लॉ डिपार्टमेंट की तरफ से पुरानी प्लास्टिक की बोतल से ग्लोब तैयार किया गया। इसमें यह मैसेज दिया गया कि हमें प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा पॉलिटेक्निक की तरफ से इको ब्रिक्स तैयार की गई इन सब ने यह मैसेज दिया गया कि हम किस तरह से वेस्ट मटेरियल को पुनः इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे हमारे पर्यावरण को सुरक्षित और प्लास्टिक मुक्त किया जा सकता है।
आज के इस औद्योगिक सभ्यता वाले युग में पर्यावरण बुरी तरह से दूषित हो रहा है। पर्यावरण में प्रदूषण के बढ़ते लेवल की वजह से कभी बारिश तो कभी सूखे की स्थिति रहती है। ऐसे में जरूरी है कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कराया जाए।बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया तथा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अपने विचार रखें। इस प्रोजेक्ट के विजेता लॉ डिपार्टमेंट रहे द्वितीय स्थान बीटेक अप्लाइड साइंस ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर बीटेक ट्रिपल रहे।