एम्बाप्पे ने रिकॉर्ड 5वीं बार जीता गोल्डन बूट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

 पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे ने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में अपना दबदबा कायम रखते हुए रिकॉर्ड पांचवी बार गोल्डन बूट (प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को मिलने वाला पुरस्कार) हासिल किया। पीएसजी की टीम इस मैच में क्लेरमोंट से 3-2 से हार गई, लेकिन एम्बाप्पे ने इसमें गोल दागा। इससे एम्बाप्पे ने 29 गोल के साथ फ्रांसीसी लीग में अपने अभियान का अंत किया। यह पांचवा अवसर है, जब उन्होंने लीग में सर्वाधिक गोल किए। एम्बाप्पे ने इससे फ्रांस के जीन पियरे पापिन और अर्जेंटीना के स्ट्राइकर कार्लोस बियांची और डेलियो ओनिस के रिकॉर्ड की बराबरी की। पीएसजी पहले ही खिताब अपने नाम सुरक्षित कर चुका था। पीएसजी और दूसरे स्थान की टीम लेंस ने चैंपियंस लीग के अगले सीजन के ग्रुप चरण के लिए क्वॉलिफाई किया है।

लीग-1 प्लेयर ऑफ द ईयर का भी जीता था खिताब

किलियन एम्बाप्पे ने हाल ही में लीग-1 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी अपने नाम किया था। उन्होंने रिकॉर्ड लगातार चौथी बार यह अवार्ड जीता था। एम्बाप्पे पिछले चार साल से लगातार लीग 1 के बेस्ट खिलाड़ी बनते हुए आ रहे हैं। फ्रेंच लीग में एम्बाप्पे की तूती बोलती है। वह जबसे पीएसजी में आए हैं, उनके खेल ने सबको काफी प्रभावित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *