न्यू मिलेनियम स्कूल ने दिया ‘पौधे लगाने का संदेश’

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। न्यू मिलेनियम इंटरनेशनल स्कूल लदवाड़ा में 5 जून ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ तथा स्कूल में ‘सदन अलंकरण समारोह ‘ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के हेड गर्ल, हेड बॉय तथा सदनों के कप्तान चुने गए। हेड गर्ल के रूप में कक्षा नवीं की हरलीन कौर तथा हेड बॉय के रूप में हर्षवर्धन को चुना गया तथा उन्होंने स्कूल के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने की शपथ ग्रहण की। स्कूल में अलंकरण समारोह के बाद पर्यावरण दिवस पर रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों ने लोगों को पेड़ लगाने के लिए जगरूक किया।

इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया, जिसमें की नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, फूलदान सजावट, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता करवाई गई तथा इनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्या अनुराधा राणा तथा स्कूल प्रबंधक डॉ. सुरेश राणा ने विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी तथा बच्चों को अनुशासन में रहने तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *