न्यूयार्क में राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा; कांग्रेस नहीं, भारत के लोग ही भाजपा को चटाएंगे धूल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

न्यूयार्क। अमरीकी दौर के दौरान वाशिंगटन और सैन फ्रांसिस्को के बाद न्यूयार्क पहुंचे राहुल गांधी ने फिर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस-यूएसए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को धूल चटाई है, उसी तरह से तेलंगाना और अन्य राज्यों में भी कांग्रेस, भाजपा को हराएगी। राहुल गांधी ने कहा कि न सिर्फ कांग्रेस पार्टी बल्कि देश के लोग भाजपा की नफरत भरी विचारधारा को हराएंगे। हमने कर्नाटक में यह करके दिखाया है कि हम भाजपा को हरा सकते हैं। हमने न सिर्फ भाजपा को हराया, बल्कि उसे धूल में मिला दिया। कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने सारे उपाय किए। उनके पास मीडिया था, हमारे मुकाबले 10 गुना ज्यादा पैसे थे, एजेंसियां थीं, लेकिन उसके बावजूद हमने उन्हें हरा दिया। मैं बताना चाहता हूं कि अब तेलंगाना के चुनाव में भी हम उन्हें हराएंगे।

चुनाव के बाद तेलंगाना में भाजपा को ढूंढना मुश्किल हो जाएगा। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि न सिर्फ तेलंगाना में बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी हम कर्नाटक जैसा प्रदर्शन करेंगे। यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी नहीं है, जो भाजपा को हराएगी, बल्कि ये भारत के लोग हैं, मध्य प्रदेश के लोग हैं, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लोग हैं, जो भाजपा को हराएंगे। भारत समझ चुका है कि जिस तरह से भाजपा समाज में नफरत बढ़ा रही है, उससे देश आगे नहीं बढ़ सकता। राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करने का दावा किया। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष एकजुट है। यह विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ भाजपा की बांटने वाली विचारधारा है और दूसरी तरफ कांग्रेस की एकता और प्यार बढ़ाने वाली विचारधारा है। भाजपा ने कर्नाटक में भी ध्रुवीकरण की कोशिश की थी, खुद प्रधानमंत्री ने ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन इसने काम नहीं किया। कर्नाटक का चुनाव बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ा गया और हमने भाजपा को धूल चटा दी। इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के समुदाय के अलावा न्यूयार्क के मेयर एरिक एडम्स भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *