आवाज ए हिमाचल
6 जनवरी । स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उपमंडल बड़सर में लगातार कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। इसी कड़ी में गारली व आसपास के क्षेत्रों से 100 के लगभग प्राथमिक संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इससे पहले गारली बाजार में 7 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर बाज़ार को एक दिन के लिए बंद रखने के साथ-साथ पॉजिटिव आये लोगों के संपर्कों का भी पता लगाया गया है।
बुधवार के दिन प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों के सैंपल विभाग द्वारा भारी बारिश के वावजूद कलेक्ट किए गए हैं। नारा, दरकोटी, छपरोह, घंघोट व गारली से ट्रेस किए गए इन प्राथमिक संपर्कों के टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही अब स्थिति स्पष्ट हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ दीक्षा शर्मा, लैब टेक्नीशियन राज महाजन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रेम व गोलू उपस्थित रहे हैं।