2 से 7 जून तक चलेगा पौधरोपण व स्वच्छता अभियान, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर चलाया ग्रीन सेल्फी कॉम्पटिशन
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। लोगों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने व जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा 2 से 7 जून तक ग्रीन एंड क्लीन नूरपुर अभियान शुरू किया गया है। एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर प्रशासन द्वारा उपमंडल स्तर पर इस विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता व संवेदनशीलता बढ़ाना है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उपमंडल में गांव स्तर तक पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया है, जिसके तहत लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा अपने क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रशासन द्वारा ग्रीन सेल्फी कॉम्पटिशन भी शुरू किया गया है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए कोई भी व्यक्ति पौधरोपण तथा सफाई कार्य में भाग लेते हुए अपनी सेल्फी खींच कर उसे उपमंडलाधिकारी, नूरपुर के ई-मेल (sdmnur-kan-hp@nic.in) पर अपने पूर्ण पते सहित भेज सकता हैं।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में सर्वश्रेष्ठ रहने वाले प्रतिभागी को 12 जून को उपमंडल स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
एसडीएम गुरसिमर सिंह ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, एनजीओ, युवक व महिला मंडलों सहित क्षेत्रवासियों से प्रशासन की इस मुहिम के साथ जुड़ने व ग्रीन सेल्फी कॉम्पटिशन में भाग लेने का आग्रह किया है।